मेडिकल: कुछ नियम अनुसार, कुछ पर अपने कायदे
१००० व ५०० के नोट बंद होने के बाद केंद्र सरकार ने मेडिकल स्टोर संचालकों को पुराने नोट लेने के आदेश दिए हैं। इसके चलते शहर के कुछ मेडिकल संचालक नियमों का पालन कर रहे हैं तो कुछ धज्जियां उड़ा रहे हैं। कंठाल चौराहा स्थित रॉयल मेडिकल पर सरकार के नियमों का मखौल उड़ाया जा रहा है। यहां एक पेम्पलेट लगी है जिस पर सूचना लिखी है कि ५०० एवं १००० के नोट नहीं लिए…
और पढ़े..