माननीय सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय जी केन्द्रीय संस्थानों के निरीक्षण दौरे पर रवाना
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय संसदीय राजभाषा समिति के स्थाई सदस्य हैं। राजभाषा समिति की ओर से माननीय सांसद जी अन्य सांसदगणों के साथ दिनांक 16.01.2017 से 25.01.2017 तक दिल्ली , कोलकाता , बैंगलोर , हैदराबाद , मुंबई , चैन्नई स्थित केन्द्रीय सरकार के संस्थानों का निरीक्षण व दौरा करेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि निरीक्षण दौरे पर मुख्यतः केंद्र सरकार की अधिनस्थ बैंकों के मुख्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। इस…
और पढ़े..