कावड़ियों ने महाकाल में कर्मचारी को पीटा, अधिकारी-पुजारी को धक्के मारे
उज्जैन । महाकाल मंदिर में कावड़ यात्रा लेकर आए इंदौर व बरेली यूपी के कावडिय़ों ने गुरुवार को सुबह 7.30 बजे की आरती के बाद जमकर हंगामा किया और एक कर्मचारी से मारपीट की। बीचबचाव करने आए अधिकारियों और पुजारियों को भी कावड़ियों ने धक्के मारे। कावड़िए गर्भगृह में प्रवेश बंद में कपड़े पहनकर अंदर जाकर जल चढ़ाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कावड़ियों को सख्ती कर हटाया। मंदिर में सुबह 5 बजे…
और पढ़े..