नगर निगम का फरमान, सात दिन में खाली करना होगा घर
उज्जैन | नगर निगम ने केडी गेट मार्ग के चौड़ीकरण कवायद एक बार फिर से शुरू की है। निगम ने मंगलवार को चौड़ीकरण में प्रभावित हो रहे रहवासियों को नोटिस बांटे हैं। इसमें लोगों से कहा गया है कि वे सात दिन के भीतर अपना मकान खाली कर लें। बता दें, निगम की ओर से इसके पूर्व भी मार्ग के रहवासियों को नोटिस दिए जा चुके हैं। बाद में चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू नहीं हो…
और पढ़े..