घूसखोर हो गए शातिर, फंसने से बचने का निकाल लिया तरीका
संभागभर में अब रिश्वत लेते कम पकड़ा रहे अधिकारी-कर्मचारी, क्योंकि सीधे रुपए लेने की बजाय बाहरी व्यक्ति से लेते हैं रिश्वत मामला एक मंदसौर गई लोकायुक्त की टीम की ट्रेप की कार्रवाई फेल हो गई। क्योंकि जिस सरकारी अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी उसने सीधे रुपए नहीं लेकर किसी और व्यक्ति को देने की बात कही। मौके पर वह रुपए लेने वाला व्यक्ति नहीं पहुंचा। लिहाजा कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। हालांकि लोकायुक्त ने…
और पढ़े..