महाकाल में शिव नवरात्रि:महाकाल मंदिर में फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी तीन मार्च से मनेगा उत्सव, 11 को महाशिवरात्रि
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी यानि 03 मार्च को बुधवार से महाकाल मंदिर में 9 दिन तक शिव नवरात्रि का उत्सव शुरू हो रहा है। उत्सव 11 मार्च तक चलेगा। इसकी खास बात यह है, बाबा महाकाल को रोजाना केसर, चंदन का उबटन, इत्र, औषधि, फलों के रस आदि से स्नान कराया जाएगा। राजाधिराज का घटाटोप, होल्कर, छबीना श्रृंगार, शेषनाग, मनमहेश, उमा महेश, शिव तांडव और त्रिकाल स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा। फाल्गुन…
और पढ़े..