बेरिकेडिंग के आगे जाना घातक, 3 से सीधे 6 फीट गहरा, एक कदम आगे बढ़े तो डूब जाओगे
रामघाट पर शिप्रा में राणोजी की छतरी के सामने वाले हिस्से में घाट से 10 फीट दूर तक 3 फीट पानी का लेवल है। इसलिए वहां तक निश्चिंत तरीके से डुबकी लगाएं। लेकिन यदि इससे एक कदम भी आगे बढ़ गए तो 6 फीट गहराई में डूब जाएंगे। आरती द्वार के पास तो कई जगह सीढ़ी के बाद 3 फीट तक ही प्लेटफाॅर्म है। दत्त अखाड़ा घाट पर तो यह प्लेटफाॅर्म है ही नहीं। इसलिए…
और पढ़े..