संत-महंतों ने किया कलेक्टर का सम्मान:बेगमबाग का नाम पार्वती नगर करने के लिए दिया प्रस्ताव
महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारित परिसर महाकाल लोक के लोकार्पण पर अब प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के स्वागत-सम्मान का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को रामादल अखाड़ा परिषद के संतो-महंतों ने कलेक्टर आशीष सिंह का सम्मान किया। इस अवसर पर रामादल अखाड़ा परिषद की ओर से बेगमबाग के रिक्त क्षेत्र का नामकरण पार्वती नगर करने का प्रस्ताव भी दिया गया। कलेक्टर से मुलाकात के दौरान संत-महंतो ने महाकाल लोक परिसर के नजदीक रिक्त कराए क्षेत्र…
और पढ़े..