महाकाल को भेंट: शहजादपुर के भक्त ने अर्पित किया 3 किलो से अधिक वजनी चांदी का जलपात्र, रांची से आए भक्त ने चांदी का मुकुट और नाग कुंडल किए समर्पित
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया: उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्ति और श्रद्धा की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जब रविवार को दो भक्तों ने करीब 5 लाख रुपए मूल्य की चांदी की सामग्री अर्पित की। यह दिव्य भेंट भगवान महाकाल के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा और आस्था को दर्शाती है। शहजादपुर से आए भक्त विकास सोनी ने पंडित माधव दिलीप गुरु की प्रेरणा से 3035 ग्राम वजनी चांदी का जलपात्र अर्पित किया, जो…
और पढ़े..