कैंसर के 50 इंजेक्शन सहित 16 लाख की 102 तरह की दवाइयां एक्सपायर्ड
उज्जैन । सिविल सर्जन स्टोर में बगैर डिमांड के दवाइयां खरीदी। यहां कैंसर के 50 इंजेक्शन सहित 16 लाख रुपए की 102 प्रकार की दवाइयां एक्सपायर्ड हो गई। इनसें 6120 मरीजों का इलाज हो सकता था। ये दवाइयां सर्दी-खांसी, बुखार, पेट दर्द में काम आ सकती थी। एक्सपायर्ड हुई दवाई में आईवी फ्लूड बॉटल भी है। स्टोर में रखी कुछ दवाइयों में फंगस लगी है। दवाइयों की 17 जनवरी, 17 फरवरी, 17 मार्च व 17…
और पढ़े..