महिला कांस्टेबल ने जीता सोना
रोजाना की भागमभाग, रेलवे के नियमों का उल्लंघन करने वालों की धरपकड़, लिखापढ़ी में व्यस्त रहने वाले आरपीएफ के अधिकारी और जवान आज अलग ही उत्साह और उमंग में थे। थाने में मिठाई, पुष्प मालाएं, गुलदस्तों का ढेर था वहीं नगाड़े भी बज रहे थे। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्री आश्चर्य में देख रहे थे कि थाने में नगाड़े बज रहे हैं आखिर ऐसा क्या हुआ, जबकि कारण था खुशी मनाने का। आरपीएफ की…
और पढ़े..