सिंहस्थ में लापता पिता को ढूंढने आया पुत्र
इंदौर से सिंहस्थ के शाही नहान में आये हलवाई को चार माह बाद उसका पुत्र तलाश करता हुआ महाकाल थाने पहुंचा। पुलिस द्वारा रिकार्ड में दर्ज फोटो दिखाकर लापता की तलाश कराई जा रही है।बापूसिंह पिता गोविंद 70 वर्ष निवासी नेवरी हातोद जिला इंदौर सिंहस्थ के दौरान 22 अप्रैल को शाही नहान में गांव के परिचितों के साथ उज्जैन आया था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। बापूसिंह के पुत्र संतोष द्वारा रिश्तेदारी में पिता की…
और पढ़े..