- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन और इंदौर के दौरे पर हैं। इस दौरान उनका एक बेहद खास और अनोखा अंदाज देखने को मिला।
दरअसल, रविवार, 5 जनवरी को, सीएम साहब उज्जैन के राहगीरी आनंदोत्सव में पहुंचे, और यहां उनका स्वागत सिख समाज के सदस्यों ने पगड़ी बांधकर किया। मगर ये सिर्फ शुरुआत थी! क्योंकि इसके बाद सीएम ने लाठी घुमाकर करतब दिखाए, पंजा लड़ाया और घोड़े की सवारी की। इतना ही नहीं, उन्होंने फूड स्टॉल पर जाकर मीठा भी चखा, और इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया!
बता दें, राहगीरी की शुरुआत सुबह 5 बजे घंटी, झांझ, मंजीरे की धुन के साथ हुई। डमरू बजाते हुए लोग भजन-कीर्तन करते हुए कोठी रोड पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ‘रन फॉर गुड हेल्थ’ मैराथन को हरी झंडी दिखाई, साथ ही राहगीरी आनंद उत्सव 2025 का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। वहीं, इस आनंदोत्सव में सीएम यादव ने अपनी जबरदस्त मौजूदगी से सभी का दिल जीत लिया।
देखिए इस वीडियो में, कैसे राहगीरी के इस शानदार आयोजन में सीएम मोहन यादव ने अपने अद्भुत अंदाज से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया!
उज्जैन के एक किलोमीटर लंबे कोठी रोड पर राहगीरी आनंदोत्सव कार्यक्रम हुआ। यहां 40 से ज्यादा स्टॉल्स लगे थे, जहां लोगों ने हेल्दी फूड का मजा लिया। बच्चों और लोगों ने यहाँ पारंपरिक खेलों में भी भाग लिया। साथ ही इवेंट में युवाओं के कई ग्रुप्स ने हरियाणवी-मालवी डांस, गरबा, एरोबिक्स, योग, बॉडी बिल्डिंग, मलखंभ और अखाड़े के करतब दिखाए। वहीं, सभी ने नगर निगम द्वारा बनाए गए पॉइंट पर सेल्फी ली।
बता दें कि राहगीरी आनंदोत्सव के बाद, मुख्यमंत्री ने विक्रम विश्वविद्यालय में ‘डेयरी टेक्नोलॉजी पर संगोष्ठी’ में भाग लिया। सीएम बड़नगर में सीएम राइज स्कूल का उद्घाटन करेंगे और शाम को तृतीय अखिल भारतीय सारस्वत सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे इंदौर के लिए रवाना होंगे, जहां वे ड्रोन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।