- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
उज्जैन प्रवास पर CM मोहन यादव, किया बड़ा ऐलान: कहा – किसानों को जल्दी मिलेगा भावांतर का लाभ, 3 अक्टूबर से होगा पंजीयन; बहनों को भाई दूज के बाद हर माह मिलेंगे 1500 रुपये!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन प्रवास के दौरान धार्मिक स्थलों पर पूजन-अर्चना करने के साथ किसानों और बहनों के लिए अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए भावांतर योजना के पंजीयन की तारीख 10 अक्टूबर से घटाकर अब 3 अक्टूबर से ही शुरू की जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि भाई दूज के बाद हर माह बहनों के खातों में 1500 रुपये जमा किए जाएंगे।
धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए मुख्यमंत्री
बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को ही उज्जैन पहुँच गए थे, जहां दताना हवाई पट्टी पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। स्वागत के बाद मुख्यमंत्री शहर के विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
शाम होते ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन के गरबा पंडालों और माता मंदिरों में पहुंचे। उन्होंने बुधवारिया चौराहे पर स्थित माता पंडाल में पूजन किया और नगरकोट माता मंदिर में आरती-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजन के बाद वे मंदिर परिसर के बाहर रुके और एक महिला दुकानदार से सिंघाड़े खरीदकर उनके परिवार और स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री पांडियाखेड़ी स्थित अलख उज्जैनी संस्था के गरबा उत्सव में पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजकों और भक्तों के साथ उत्सव का आनंद लिया।
वहीँ, बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मार्कंडेय मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने किसानों और बहनों के लिए बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए भावांतर योजना के पंजीयन की तारीख 10 अक्टूबर से घटाकर अब 3 अक्टूबर कर दी गई है। किसान 24 अक्टूबर से मंडियों में फसल बेच सकेंगे।
सीएम ने यह भी दोहराया कि भाई दूज के बाद हर माह बहनों के खातों में 1500 रुपये जमा किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी किसान को नुकसान न हो और यदि मंडी भाव और एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) में अंतर आता है तो उसका भुगतान सरकार करेगी। सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलों को भी भावांतर योजना से लाभ मिलेगा।
आरएसएस के 100 वर्ष पर शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें गर्व है कि वे भी संघ से जुड़े रहे हैं।
गुवाहाटी में निवेशकों से करेंगे मुलाकात
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने बताया कि उनका अगला पड़ाव उत्तर-पूर्व का गुवाहाटी है, जहां 5 अक्टूबर को वे निवेशकों और उद्योगपतियों से सीधे संवाद करेंगे। इस सेशन में फार्मा, चाय, सीमेंट और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से जुड़े उद्योगपति शामिल होंगे।