- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए CM मोहन यादव का तोहफा, टॉपर्स को जल्द मिलेगा लैपटॉप और स्कूटी; छात्रों के लिए खुशखबरी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान दौरे से लौटने के बाद 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र मेरिट में आएंगे, उन्हें लैपटॉप और स्कूटी दी जाएगी। लेकिन जैसे ही सीएम ने यह घोषणा की, सियासत ने तूल पकड़ लिया। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम पर सीधा हमला बोला है। वहीं, इस सियासी घमासान के बीच एमपी के बजट को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं।
आपको बता दें, जापान की यात्रा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का राजधानी भोपाल के स्टेट हैंगर पर जोरदार स्वागत हुआ। मंत्री गौतम टेटवाल, धर्मेन्द्र लोधी, विधायक भगवानदास सबनानी, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, और मेयर मालती राय समेत कई नेता सीएम का स्वागत करने पहुंचे।
लेकिन इस स्वागत के साथ ही सीएम ने एक बड़ा ऐलान किया जो छात्रों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 75% से ज्यादा अंक लाने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को जल्द ही लैपटॉप के लिए राशि दी जाएगी। साथ ही, जो छात्र 12वीं में अपने सरकारी स्कूल में टॉप करेंगे, उन्हें सरकार स्कूटी भी देगी। पर जैसे ही यह घोषणा की गई, सियासी हलचल शुरू हो गई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
सीएम मोहन यादव ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि, “हम विद्यार्थियों के भविष्य के लिए काम कर रहे हैं और जल्द ही लैपटॉप की राशि वितरित करेंगे।” उन्होंने कहा, “विद्यार्थी वर्ग में हम बहुत जल्द लैपटॉप की राशि देने वाले हैं। साथ ही साथ स्कूल स्तर पर जो प्रावीण्य सूची में निकले हैं अपने हायर सेकेंडरी स्कूल से, ऐसे बच्चों को हम स्कूटी भी देने जा रहे हैं। हमारी जो योजना है उसके अनुसार हम बच्चों को सौगात देंगे।”