कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश: शनिश्चरी अमावस्या और विक्रमोत्सव की तैयारियों का भी किया विस्तृत मूल्यांकन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार सुबह समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण गंभीरता और समयबद्धता से कार्य करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और सभी अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, एडीएम प्रथम कौशिक, यूडीए सीईओ संदीप सोनी, एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत आंतरिक मार्गों के चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर सिंह ने इन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शनिश्चरी अमावस्या और विक्रमोत्सव (30 मार्च) के कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा की और त्रिवेणी घाट पर जल गुणवत्ता की जांच, दत्त अखाड़ा और राम घाट पर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने और सप्त सागरों के उन्नयन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने और जल संरक्षण को लेकर विशेष रणनीति अपनाने के लिए कहा।
कलेक्टर ने कृषि उपार्जन की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक 4300 किसानों से 32,655 मीट्रिक टन अनाज का उपार्जन किया जा चुका है, और किसान सत्यापन की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने सभी उपार्जन केंद्रों पर ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था को तुरंत सुचारू करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा और साइबर तहसील से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि छह महीने से अधिक समय से लंबित सभी मामलों का इस सप्ताह में निराकरण किया जाए।
बैठक में किसान कल्याण, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभागों सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने नानाखेड़ा बहुउद्देशीय परिसर में स्थित व्यायामशाला को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश जिला खेल अधिकारी को दिए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपार एंट्री कार्य में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी। इसके तहत डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) और डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए, साथ ही 31 मार्च तक सभी लंबित कार्य पूर्ण करने को कहा गया। कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि विभागीय लक्ष्यों को पूरा न करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही होगी।
इसके अलावा, बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज, सिंहस्थ बायपास, उज्जैन-जावरा मार्ग, उज्जैन-इंदौर 6-लेन हाईवे, इंगोरिया-देपालपुर मार्ग, इंगोरिया-उन्हेल मार्ग, हरिफाटक ओवरब्रिज, फ्रीगंज ओवरब्रिज, कान्हा क्लोज़ डक्ट परियोजना, सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना, घाटों के निर्माण कार्य, पुलिस हाउसिंग और ऊर्जा विभाग के चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने और सभी तकनीकी-अप्रूवल जल्द से जल्द प्राप्त करने के निर्देश दिए।