महाशिवरात्रि की रात कब्र से निकली लाश: तंत्र-मंत्र की खौफनाक साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपियों को चिह्नित कर किया गिरफ्तार; तांत्रिक अनुष्ठान के लिए निकाला गया था मृत शरीर

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के पास खाचरोद का डोडिया गांव में 26 फरवरी की सुबह जब लोग रोज की तरह अपने काम में जुटे थे, तभी एक सनसनीखेज खबर ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव के कब्रिस्तान में एक कब्र खोदी गई थी—लेकिन वहां शव नहीं था! उसकी जगह सिर्फ तांत्रिक पूजा का सामान, अगरबत्तियां और अजीबोगरीब वस्तुएं पड़ी थीं। यह नजारा देखते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आखिरकार, पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया। यह महज किसी शरारती तत्व की हरकत नहीं थी, बल्कि गड़ा धन निकालने और काला जादू करने की एक भयावह तांत्रिक साजिश थी।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए रहस्य के सूत्र

गांव में स्थित मस्जिद के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे ने इस रहस्य से पर्दा उठाने में बड़ी भूमिका निभाई। फुटेज में दो संदिग्ध लोग एक ग्रामीण से पता पूछते नजर आए। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे। पता चला कि डोडिया गांव का ही रहने वाला कचरु चंद्रवंशी इस पूरी साजिश का मुख्य सूत्रधार था। उसने महाशिवरात्रि के एक दिन पहले अपने घर कुछ तांत्रिकों को बुलाया था। ग्रामीणों को उस रात कुछ हलचल तो महसूस हुई थी, लेकिन कोई अंदाजा नहीं था कि गांव के कब्रिस्तान में ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।

तांत्रिकों की खौफनाक रात्रि—गड़ा धन और काला जादू की दीवानगी

महाशिवरात्रि की रात, जब पूरा देश शिव की भक्ति में लीन था, उसी रात इन तांत्रिकों ने एक युवक की लाश को कब्र से निकालकर अपने अंधविश्वास और तंत्र विद्या के लिए कुर्बान कर दिया। आरोप है कि वे गड़ा धन निकालने और किसी खास तंत्र सिद्धि के लिए इस शव का इस्तेमाल करना चाहते थे। पुलिस ने जब जांच तेज की, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई—शव को कब्र से निकालने के बाद कचरु और तांत्रिकों ने लाश को एक कुएं में फेंक दिया था

गांव में दहशत, पुलिस जांच तेज

शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी पुष्पा प्रजापति के निर्देशन में आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, इस मामले में डोडिया गांव और राजस्थान के बांसवाड़ा से आए दो अन्य युवक भी शामिल थे। आखिरकार, इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ मानव कंकाल से छेड़छाड़ और भारतीय दंड संहिता की धारा 329/2 व 301 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment