- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
उज्जैन में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला: गाड़ी से टक्कर मारने के बाद कुल्हाड़ी-लाठियों से पीटा, जमीन विवाद की आशंका; पुलिस ने जांच शुरू की!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में शुक्रवार शाम घट्टिया क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब भाजपा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कराड़ा पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। वारदात इतनी सुनियोजित थी कि पहले उनकी गाड़ी को टक्कर मारी गई और फिर बाहर निकालकर कुल्हाड़ी और लाठियों से बेरहमी से पीटा गया।
इस तरह हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, ईश्वर सिंह कराड़ा अपनी गाड़ी से खजुरिया गांव की तरफ से गुजर रहे थे। तभी अचानक रॉन्ग साइड से आई एक कार ने उनकी गाड़ी में तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी सामने से आ रही दूसरी कार से भिड़ गई। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने मौका पाकर उन पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर हाथों में लाठियां और कुल्हाड़ियां लिए हुए थे। कुछ देर तक मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
हमले की वजह क्या?
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। शुरुआती जांच में पुलिस ने जमीन विवाद को हमले की एक संभावित वजह माना है। हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
सूचना मिलते ही घट्टिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। घायल भाजपा नेता को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में टीमों को लगाया गया है और जल्द ही पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
भाजपा नेता पर इस हमले के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि राजनीतिक और व्यक्तिगत रंजिशों की आड़ में इस तरह का हमला प्रदेश में असहनीय है। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।