- गणतंत्र दिवस 2025: मध्य प्रदेश के पुलिस और सुरक्षा सेवाओं को मिला मान, 4 IPS अफसरों को प्रेसिडेंट मेडल और 17 अधिकारियों को मिला मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड ...
- कब तक होगी सुरक्षा की अनदेखी? उज्जैन में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, पिता और बेटी की मौत!
- Republic Day 2025: उज्जैन में मंत्री गौतम टेटवाल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, अंतिम चरण में है भव्य समारोह की तैयारियां।
- षटतिला एकादशी 2025 आज: भगवान विष्णु की कृपा और तिल के महत्व से जीवन में सुख-समृद्धि पाएं
- भस्म आरती: पीले वस्त्र धारण कर श्रीनाथ जी स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, महाकाल के जयघोष से गूंजा मंदिर!
जयपुर के भक्त ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान किए करीब 6 लाख के आभूषण!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
दान, एक ऐसा कार्य है जो मानवता की सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और जिसे करने से न केवल देने वाले को, बल्कि प्राप्त करने वाले को भी लाभ पहुंचाता है। वहीं, मंदिरों में दान करने से धार्मिक गतिविधियों को समर्थन मिलता है और समाज में एकता का भाव बढ़ता है। इसी कड़ी में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को जयपुर से आए एक भक्त ने करीब 6 लाख रुपए से अधिक के रजत से निर्मित आभूषण दान दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जयपुर के भक्त हिमांशु साहनी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक चांदी का मुकुट, दो कुंडल, एक मुंड माला, और एक चंद्र भेंट किए हैं। जिनका कुल वजन लगभग 8 किग्रा है।
बता दें, इन आभूषणों को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और राकेश श्रीवास्तव ने प्राप्त किया, और दानदाता का सम्मान कर रसीद प्रदान की।