- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, नंदी हॉल से बाबा के दर्शन कर लगाया ध्यान; कहा – महाकाल की कृपा पीढ़ियों से परिवार पर बनी हुई है
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को देश के प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने पूरे श्रद्धाभाव से भगवान महाकाल के दर्शन किए। नंदी हॉल से बाबा के दर्शन कर उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के निर्विघ्न संपन्न होने पर कृतज्ञता व्यक्त की। परिवार सहित मंदिर पहुंचे कुमार विश्वास ने भगवान महाकाल के चरणों में अपना माथा टेका, और कुछ क्षणों के लिए ध्यान भी लगाया।
बेटी के विवाह के बाद पहली बार महाकाल दरबार में पहुंचे कुमार विश्वास ने कहा, “भगवान महाकाल से कुछ मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती, वे सबका मन जानते हैं। बेटी के विवाह के उत्तरदायित्व को निर्विघ्न पूरा करने की शक्ति उन्होंने दी, यही उनकी कृपा है।”
इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अभिषेक शर्मा ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया। महाकाल के आशीर्वाद से अभिभूत कुमार विश्वास बेहद प्रसन्न नजर आए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “महाकाल की कृपा मुझ पर और मेरे परिवार पर सदियों से रही है। जब भी बाबा बुलाते हैं, मैं उनके दरबार में हाजिरी लगाने चला आता हूं। जल्द ही प्रवास से लौटकर बच्चे भी बाबा का आशीर्वाद लेने आएंगे।” उन्होंने कहा कि पिछली एक शताब्दी से उनके पूरे वंश पर भगवान महाकाल की कृपा बनी हुई है। जब भी समय मिलता है, वे महाकाल के चरणों में शीश झुकाने आ जाते हैं।