फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन का श्री महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह स्थान न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी अद्वितीय केंद्र है। यह मंदिर भगवान शिव के अनादि स्वरूप और त्रिकालदर्शी स्वरूप का प्रतीक है। महाकालेश्वर मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। विशेष रूप से महाशिवरात्रि और श्रावण मास के दौरान यहाँ भारी भीड़ उमड़ती है। भस्म आरती, जो प्रातःकाल की प्रमुख पूजा है, दुनिया भर के भक्तों को आकर्षित करती है। ऐसे में यहाँ श्रद्धालुओं के साथ ही वीवीआईपी भक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

बता दें, सोमवार को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। वे करीब 10:30 बजे उज्जैन पहुंची थीं, यहां से वे सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। मंदिर में उन्होंने भगवान महाकाल की देहरी से दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं नंदी हाल में शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक बैठकर भगवान महाकाल की आराधना की।

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से कहा कि जब तक भोले बाबा का बुलावा नहीं आता, तब तक कोई यहां नहीं आ सकता। 18 साल बाद मुझे यहां आने का मौका मिला, इसलिए आज मैं अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई हूं। श्री महाकालेश्वर एक ऐसा ज्योतिर्लिंग है जिसकी शक्ति का हर कोई कायल है। यहां जो भी मांगोगे, वो जरूर पूरा होता है। बाबा महाकाल के बारे में जो भी कहूं, वो कम ही होगा। उन्होंने मेरी हर इच्छा पूरी की है। मैं आप सभी से भी कहती हूं कि यहां जरूर आएं और बाबा महाकाल की शक्ति का अनुभव करें।

Leave a Comment