मुख्यमंत्री के निर्देश पर उज्जैन कलेक्टर ने खाचरोद में अतिवृष्टि प्रभावित फसलों का किया व्यापक निरीक्षण, किसानों को योजनाओं से जोड़ा; नागदा में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान में की सक्रिय भागीदारी

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह बुधवार को खाचरोद तहसील के कई ग्रामों में पहुंचे। यहां उन्होंने खेतों का निरीक्षण कर अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों की स्थिति देखी और किसानों से बातचीत की। इस दौरान कलेक्टर ने मौजूद एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को तुरंत आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खुद फसल कटाई की प्रक्रिया देखी और किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग के साथ-साथ शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्राम उमरनी के किसान शोभाराम गुर्जर ने बताया कि प्रशासन की ओर से फसल सर्वे समय पर कर लिया गया है और चौपाल लगाकर कृषि योजनाओं की जानकारी भी दी गई थी। वहीं, किसान मालवीय ने जानकारी दी कि वह “एक बगिया मां के नाम” अभियान के तहत बाग तैयार कर रहे हैं, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।

कलेक्टर सिंह ने आगे ग्राम पंचायत लेकोडिया में सोयाबीन की फसल का निरीक्षण किया और किसानों से फसल की उत्पादकता पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 स्वास्थ्य शिविर का भी लिया जायजा

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने नागदा में नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर ने बीपी, शुगर, मलेरिया, टीबी, एचआईवी स्क्रीनिंग और नेत्र जांच की प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। साथ ही निर्देश दिए कि लाभार्थियों को वहीं मौजूद डिस्पेंसरी से तुरंत दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं।

स्वास्थ्य शिविर में पोषण माह के अंतर्गत किशोरियों और महिलाओं को संतुलित आहार की जानकारी दी गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने आकर्षक रंगोली और प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को जागरूक किया। इस मौके पर 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और अन्य हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी की गई।

स्वास्थ्य शिविर में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। साथ ही मेडिकल बोर्ड की ओर से मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने की कार्रवाई की गई।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, नागदा एसडीएम रंजना पाटीदार और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment