गडकरी-यादव की जोड़ी ने रचा विकास का इतिहास: मध्यप्रदेश को दिया 5800 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का तोहफ़ा, 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
धार जिले के बदनावर के ग्राम खेड़ा में गुरुवार को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक भव्य समारोह में 5800 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और संबद्ध अधोसंरचना निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। इस मौके पर गडकरी ने न सिर्फ मध्यप्रदेश के लिए बड़े सपनों की नींव रखी, बल्कि यह भी ऐलान किया कि आने वाले तीन वर्षों में प्रदेश का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर और सुंदर बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कें केवल मार्ग नहीं होतीं, बल्कि यह लोगों के जीवन की दिशा और दशा बदलने वाले ‘प्रगति-पथ’ होती हैं।
गडकरी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि देश की अधोसंरचना में बदलाव ही आर्थिक क्रांति की नींव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पिछले दस वर्षों में इस दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन देख चुका है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में विकास की जो भूख है, वह इसे देश के सबसे तेज़ी से प्रगति करने वाले राज्यों की सूची में ला खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में देशभर में तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक की अधोसंरचना परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा और इसमें मध्यप्रदेश की हिस्सेदारी भी उल्लेखनीय होगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सलाम करते हुए प्रदेश की विकास यात्रा की रफ्तार को रेखांकित करते हुए कहा कि यह अमृतकाल है और इस कालखंड में मध्यप्रदेश को विकास के हर आयाम में अग्रणी बनाना उनका संकल्प है। डॉ. यादव ने कहा कि उन्होंने श्री गडकरी से छह नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की मांग की थी, जिन्हें केन्द्रीय मंत्री ने मंच से ही 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दे दी। इसके साथ ही 33 हजार करोड़ रुपए की लागत से पांच नए ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर, रिंग रोड, एलिवेटेड कॉरिडोर, सेतु और अन्य निर्माण कार्यों को भी स्वीकृति मिली।
मुख्यमंत्री ने एक विशेष बात यह कही कि इन सभी परियोजनाओं का सबसे बड़ा लाभ सिंहस्थ 2028 के आयोजन में मिलेगा। उज्जैन में होने वाले इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के लिए सड़क कनेक्टिविटी का बेहतर होना आवश्यक है और इन परियोजनाओं से प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकेंगे। डॉ. यादव ने यह भी कहा कि हम विरासत से विकास की ओर बढ़ रहे हैं। श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग को केंद्र में रखकर उसे सोमनाथ और ओंकारेश्वर से जोड़ने का सपना भी अब धीरे-धीरे आकार ले रहा है।
गडकरी ने कहा कि सड़कें “हैप्पीनेस लाने वाले हाईवे” हैं। इनके माध्यम से गांव-गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास के साधन पहुंचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब सड़क निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई नहीं की जाएगी, बल्कि तकनीकी मदद से उन्हें शिफ्ट किया जाएगा।
कार्यक्रम में उज्जैन-बदनावर 4 लेन सड़क, उज्जैन-गरोठ ग्रीनफील्ड हाईवे, जीरापुर-सुसनेर-मप्र/राजस्थान बॉर्डर 2 लेन सड़क, संदलपुर-नसरुल्लागंज 4 लेन सड़क, चंदेरी-पिछोर 2 लेन सड़क, इंदौर-गुजरात खंड पर फ्लाई ओवर और अंडरपास, रसलपुर जंक्शन पर फ्लाई ओवर जैसे कई निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण हुआ।
इस आयोजन में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित कई सांसद, विधायक और हज़ारों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। मंत्री विजयवर्गीय ने चित्रकूट धाम के विकास के लिए सतना से चित्रकूट तक 4 लेन सड़क की मांग की, जिसे गडकरी ने तत्काल मंच से ही मंजूरी दे दी।
कार्यक्रम में यह भी घोषणा हुई कि मध्यप्रदेश सरकार अब सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही है और रैंडम सैंपलिंग व औचक निरीक्षण के माध्यम से पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा रही है। इस आयोजन ने न सिर्फ बदनावर को विकास के नक्शे पर चमका दिया, बल्कि यह स्पष्ट कर दिया कि मध्यप्रदेश अब अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होने को तैयार है।
बता दें, मध्यप्रदेश दौरे के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उज्जैन पहुंचे। जहाँ हेलीपैड पर विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, चिंतामन मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया, जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़, संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, आईजी उमेश जोगा और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया। उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और पूजा की, जो पुजारी संजय शर्मा, राजेश शर्मा और आकाश पुजारी द्वारा करवाई गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने सांसद अनिल फिरोजिया और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के माध्यम से मंत्रीगण का सम्मान स्मृति चिन्ह, शाल और प्रसाद देकर किया।