- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
गंभीर डेम फुल, फिर भी एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई; नेता प्रतिपक्ष बोले–अब रोजाना मिलना चाहिए पानी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
शहर में पानी की सप्लाई को लेकर राजनीति एक बार फिर गर्माने लगी है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने महापौर और नगर निगम प्रशासन से रोजाना पानी देने की मांग की है। उनका कहना है कि अब जब गंभीर डेम पूरी क्षमता से भर चुका है और डेम से पानी छोड़ा भी जा रहा है, तो शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी देना किसी भी तरह से उचित नहीं है।
“गंभीर डेम में पर्याप्त पानी, अब रोजाना मिलना चाहिए सप्लाई”
रवि राय ने कहा कि नर्मदा–शिप्रा लिंक परियोजना पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। इसके बावजूद गर्मियों में उज्जैन के लोगों को एक दिन छोड़कर ही पानी मिलता रहा, जबकि उनसे पूरे महीने का शुल्क वसूला गया। उस समय नगर निगम प्रशासन ने गंभीर डेम में पर्याप्त जल भंडारण न होने का तर्क दिया था। उन्होंने साफ कहा कि अब जब डेम पूरी तरह भर चुका है, तो निगम को तत्काल निर्णय लेकर रोजाना जल आपूर्ति शुरू करनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष का मानना है कि अगर रोजाना सप्लाई शुरू की जाती है, तो लोगों को टैंकर, हैंडपंप और बोरिंग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे भूजल का अत्यधिक दोहन भी कम होगा और शहर में जल संकट की स्थिति नहीं बनेगी।
मानसून हुआ मेहरबान, 17 जिलों में अलर्ट
इस बीच, मध्यप्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। यहां ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश दर्ज होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 2 और 3 सितंबर को भी कई हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी दी है, जबकि 4 सितंबर को ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी वर्षा का अलर्ट जारी हुआ है।
मानसून टर्फ और साइक्लोनिक एक्टिविटी सक्रिय
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, इस समय प्रदेश के बीचोंबीच से मानसून टर्फ गुजर रही है। साथ ही तीन जगह साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जिसकी वजह से कई जिलों में लगातार भारी वर्षा का दौर देखने को मिल रहा है।
उज्जैन में गंभीर डेम के भरने के बाद पानी की कमी का कोई संकट नहीं है, लेकिन सप्लाई को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष की मांग पर नगर निगम क्या निर्णय लेता है, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा। वहीं, प्रदेश भर में हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है।