- उज्जैन की नई सड़क पर रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश मिलने से सनसनी, शराब की बोतल और लाइटर बरामद; पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
- योग गुरु रामदेव ने महाकालेश्वर मंदिर में की विशेष पूजा, भस्म आरती में हुए शामिल; दो घंटे तक ध्यान, जप और आराधना में लीन रहे!
- तेजस्वी कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मेला, 65 स्कूलों की 56 टीमों ने दिखाया स्टार्टअप विजन; 65 स्कूलों के छात्रों को मिली ₹57.58 लाख सीड मनी
- सुबह 4 बजे स्वस्तिवाचन और घंटे की ध्वनि के साथ खुले पट, अक्षय तृतीया पर शिवभक्तों को मिले बाबा महाकाल के साकार रूप में दुर्लभ दर्शन!
- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
महाकाल को भेंट: शहजादपुर के भक्त ने अर्पित किया 3 किलो से अधिक वजनी चांदी का जलपात्र, रांची से आए भक्त ने चांदी का मुकुट और नाग कुंडल किए समर्पित

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्ति और श्रद्धा की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जब रविवार को दो भक्तों ने करीब 5 लाख रुपए मूल्य की चांदी की सामग्री अर्पित की। यह दिव्य भेंट भगवान महाकाल के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा और आस्था को दर्शाती है।
शहजादपुर से आए भक्त विकास सोनी ने पंडित माधव दिलीप गुरु की प्रेरणा से 3035 ग्राम वजनी चांदी का जलपात्र अर्पित किया, जो महाकाल की सेवा में उपयोग होगा। वहीं, झारखंड के रांची से आए पुरुषोत्तम कुमार ने पुरोहित विपुल चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक चांदी का मुकुट और दो नाग कुंडल समर्पित किए, जिनका कुल वजन 1460 ग्राम रहा।
मंदिर प्रबंध समिति ने इन श्रद्धालु भक्तों का विधिवत सम्मान करते हुए धार्मिक रसीद प्रदान की, जो न केवल उनके दान का प्रमाण है, बल्कि उनके पुण्य और आस्था का भी प्रतीक है।
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग संपूर्ण भारत में आस्था, भक्ति और शक्ति का केंद्र है। देशभर से भक्तगण यहां सोने-चांदी की सामग्री, रत्न, आभूषण और नगद दान अर्पित करते हैं, जिससे मंदिर की समृद्धि निरंतर बढ़ रही है। यह न केवल श्रद्धालुओं की अटूट भक्ति को दर्शाता है, बल्कि सनातन परंपराओं की जीवंतता का भी परिचायक है।