16 अप्रैल को उज्जैन में युवाओं के लिए सुनहरा मौका: उज्जैन में लगेगा विशाल रोजगार मेला, 200+ पदों पर मिलेगा मौके पर नौकरी का मौका

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के युवाओं के लिए एक बेहद सुनहरा अवसर आने वाला है! मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत 16 अप्रैल 2025 को उज्जैन में एक दिवसीय युवा संगम मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, 153 महाश्वेता नगर (इस्कॉन मंदिर के सामने) पर होगा।
इस मेले की खास बात यह है कि 200 से अधिक विभिन्न पदों पर कंपनियां मौके पर ही साक्षात्कार लेकर उम्मीदवारों का चयन करेंगी। जिन पदों के लिए भर्ती की जाएगी उनमें शामिल हैं – सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, ट्रेनर, टीम लीडर, बैकऑफिस स्टाफ, सुरक्षा गार्ड, ऑपरेटर, हेल्पर, ऑफिस बॉय इत्यादि। इन पदों के लिए आकर्षक वेतन का वादा किया गया है, और कई प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित रहकर प्रारंभिक चयन की प्रक्रिया को अंजाम देंगे।
इस रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 5वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर डिग्री धारक तक सभी आवेदक इस मेले में हिस्सा लेकर अपने हुनर और योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। तकनीकी योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए भी यह मेला एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सभी आवेदकों से आग्रह है कि वे मेला स्थल पर अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल और छायाप्रतियां, बायोडाटा की प्रतियां तथा पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि की फोटोकॉपी साथ लेकर आएं।