लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर; 446 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन !

उज्जैन लाइव, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी ख़बर है। बता दे की आयोग ने रेडियोलाजिस्ट और चिकित्सा विशेषज्ञ के 446 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें 38 पद रेडियोलाजिस्ट और 239 पद चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल है।

आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 12 सितंबर है। अभ्यर्थी आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दे की इन पदों में लिए शैक्षणिक योग्यता भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा अथवा सीपीएस डिप्लाेमा अथवा संबंधित विषय में पीजी डिग्री है।इन पदों के लिए मप्र चिकित्सा परिषद का स्थायी पंजीयन भी अनिवार्य होगा। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है।

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 45 साल तय की गई है। इसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू बेसिस पर किया जाएगा। संबंधित मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा, डिग्री होना जरूरी है। चयनित उम्मीदवारों को 15,600 रुपये से लेकर 39 हजार 100 रुपये +6600 ग्रेड पे के तहत सैलरी मिलेगी.

Leave a Comment