- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुरू हुई रक्षाबंधन की तैयारी ; बाबा महाकाल के लिए तैयार हो रही राखी, लगेगा 1.5 लड्डुओं का महाभोग ….
उज्जैन लाइव, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
रक्षाबंधन को देखते मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल को राखी अर्पित करने की तैयारी शुरू हो गई है. इस अवसर पर भस्म आरती में बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा.
दरअसल सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार यह भोग भस्म आरती करने वाले पुजारी के माध्यम से भगवान को अर्पित किया जाता है. इसके बाद यह भोग मंदिर में भगवान के दर्शन को आने भक्तों में वितरित किया जाएगा . इसलिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार 14 अगस्त को सुबह मंदिर पहुंच कर भट्टी का पूजन किया. पूजन के बाद से यहां विशेष भोग बनाने का काम रसोइयों ने शुरू कर दिया है। इस मौके पर साफ स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया है.
बता दें की, मंदिर पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा मंदिर के शिखर दर्शन के नीचे स्थित हाल में मंदिर के पवित्र वातावरण में भोग के साथ-साथ भगवान श्री महाकालेश्वर के लिए राखी भी बनाई जा रही है।