छत्तीसगढ़ के भक्त का महादान: बाबा महाकाल को भेंट की 22 लाख रुपए की रजत पालकी

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

दान एक ऐसा काम है जो इंसानियत की भलाई के लिए बहुत जरूरी है। इससे न सिर्फ देने वाले को खुशी मिलती है, बल्कि लेने वाले को भी मदद मिलती है। मंदिरों में दान करने से धार्मिक कार्यों को बढ़ावा मिलता है और समाज में एकता का अहसास होता है। इसी कड़ी में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक भक्त ने बाबा महाकाल को रजत पालकी भेंट की है।

जानकारी के अनुसार, उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक भक्त ने गुप्त दान में 22 लाख रुपए की रजत पालकी बाबा महाकाल को अर्पित की। भक्त ने धर्मास्त्र पुजारी भावेश व्यास और लोकेंद्र व्यास की प्रेरणा से यह भेंट की है। यह पालकी लगभग 20 किलो 600 ग्राम वजनी है और इसे बनाने में करीब 100 दिन लगे हैं।

Leave a Comment