- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर को अनेक तकनीकों से लैस किया जा रहा है। पिछले ही दिनों मंदिर में हाईटेक फायर सिस्टम लगाया गया था। वहीं, अब महाकाल मंदिर समिति एक और नई तकनीक मंदिर में लेकर आई है। इसके चलते अब रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती के लिए मंदिर के अंदर प्रवेश मिल सकेगा।
बात दें, आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में एंट्री की यह हाईटेक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके बाद अब मंदिर में एंट्री ठीक वैसे ही होगी, जैसे बड़े कंसर्ट और स्टेज शो में दर्शकों की कलाई पर आरएफआईडी बैंड बांधकर कराई जाती है। बता दें, आज इस सिस्टम के लागू होने के बाद उज्जैन कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने इसका जायजा लिया।
वहीं, इस सिस्टम के लागू होने के साथ अब भस्म आरती के लिए फर्जी तरीके से प्रवेश करने वालों पर रोक लगेगी और सिर्फ अधिकृत व्यक्ति ही भस्म आरती में एंट्री ले सकेंगे। यह बैंड श्रद्धालुओं की पहचान को सरल बनाएगा और भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद करेगा। वहीं, इस बैंड की वजह से श्रद्धालुओं को भी बार-बार होने वाली पूछताछ से राहत मिलेगी।