आगर मालवा में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर और कार की टक्कर में दो की मौत, एक महिला गंभीर

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

आगर मालवा ज़िले के तनोड़िया के पास मंगलवार सुबह इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। एक कंटेनर और कार की आमने-सामने टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

उज्जैन का कैब ड्राइवर और मुंबई की महिला की मौत

हादसे में जिन दो लोगों की जान गई, उनमें उज्जैन का रहने वाला कैब ड्राइवर महेश चौरसिया और मुंबई की रहने वाली शुभांगी मेहता शामिल हैं। वहीं, घायल महिला की पहचान कविता (निवासी मुंबई) के रूप में हुई है। हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने महेश और शुभांगी को मृत घोषित कर दिया। घायल कविता को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है।

बगलामुखी मंदिर दर्शन करने जा रही थीं महिलाएं

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शुभांगी और कविता मुंबई से उज्जैन आई थीं। दोनों महिलाएं मंगलवार सुबह उज्जैन से कैब बुक कर नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे कंटेनर से उनकी कार की भीषण भिड़ंत हो गई।

कंटेनर चालक फरार, पुलिस ने की तलाश शुरू

हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार सिंह और एसडीएम मिलिंद ढोके मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से मृतकों और घायल महिला के परिजनों को मुंबई में सूचना भेज दी गई है।

Leave a Comment