उज्जैन में भाटपचलाना के पास भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चार लोग गंभीर घायल!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के भाटपचलाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो को उज्जैन और दो अन्य को बड़नगर व नागदा के अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार चार युवक सड़क पर खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए।
भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी के अनुसार, घायल युवक रोहित चंद्रवंशी (13 वर्ष), राजपाल चंद्रवंशी (12 वर्ष), दक्ष डोडियार (9 वर्ष) और प्रकाश टेंट हाउस में काम करने वाले मजदूर हैं। सभी एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव सुरेल लौट रहे थे। राठौरखेड़ी के पास सड़क किनारे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया पंचर हो गया था, जिसे सड़क पर ही ठीक किया जा रहा था। इसी दौरान चारों युवक अपनी बाइक से तेज रफ्तार में आए और खड़ी ट्रॉली से सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर बुरी तरह से गिर पड़े। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रकाश समेत दो गंभीर घायलों को उज्जैन रेफर किया गया, जबकि अन्य दो को बड़नगर और नागदा अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जाँच शुरू की ।