- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल नगरी को मिली मेगा गिफ्ट्स: 7 रोपवे, नया फ्लाईओवर और 510 करोड़ की सड़क परियोजनाएं बदलेंगी महाकाल नगरी की तस्वीर; नितिन गडकरी ने दी सौगातें!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 4250 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 9 बड़ी सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उज्जैन को भी बड़ी सौगातें मिलीं।
उज्जैन में 510 करोड़ की लागत से नया फ्लाईओवर और सड़क निर्माण
कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने उज्जैन में 510 करोड़ रुपए की लागत से नई सड़क और फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था और सुगमता में व्यापक सुधार होने की उम्मीद है।
काल भैरव मंदिर की कनेक्टिविटी के लिए नया ब्रिज
उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काल भैरव मंदिर तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए विशेष ब्रिज बनाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट धार्मिक पर्यटन को और गति देगा और महाकाल कॉरिडोर के बाद उज्जैन के विकास का अगला बड़ा कदम माना जा रहा है।
महाकाल नगरी में रोपवे की सौगात
घोषित परियोजनाओं में 7 नए रोपवे भी शामिल हैं, जिनमें से एक उज्जैन स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनाया जाएगा। यह रोपवे न सिर्फ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि महाकाल मंदिर तक पहुंचने की यात्रा को और आसान करेगा।
उज्जैन को मिले सीआरएफ फंड से विकास कार्य
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 1500 करोड़ रुपए की लागत से सड़क और फ्लाईओवर के विकास कार्य सीआरएफ (सेंट्रल रोड फंड) से किए जाएंगे। इसमें उज्जैन को प्राथमिकता दी गई है। उज्जैन की सड़कों और कनेक्टिविटी में आने वाले सालों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
उज्जैन में पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
उज्जैन में नई सड़कों, फ्लाईओवर और रोपवे प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से धार्मिक पर्यटन, स्थानीय व्यापार और रोजगार को सीधा लाभ मिलेगा। महाकाल कॉरिडोर के बाद उज्जैन को लगातार नई सौगातें मिल रही हैं, जिससे आने वाले समय में शहर की पहचान एक वैश्विक आध्यात्मिक-पर्यटन हब के रूप में और मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन सहित पूरे प्रदेश को मिली सौगातों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि बेहतर सड़कें प्रदेश के विकास की रीढ़ हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि उज्जैन में हो रहे इन नए प्रोजेक्ट्स से शहर की अर्थव्यवस्था, पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।