- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
‘मोहम्मद नहीं, महाकाल चलेगा’: नवरात्रि में पोस्टर पॉलिटिक्स, उज्जैन में पोस्टर विवाद: ‘आई लव मोहम्मद’ के बाद अब ‘आई लव महाकाल’; आयोजकों ने रोका गरबा, लहराए ‘I love Mahakal’ के पोस्टर!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
वरात्रि उत्सव के बीच उज्जैन की फिज़ा में धार्मिक पोस्टरों को लेकर नई बहस छिड़ गई है। कुछ दिन पहले शहर की मस्जिदों और सार्वजनिक स्थानों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाए गए थे। अब इसी का जवाब देते हुए शनिवार रात नानाखेड़ा क्षेत्र के शिव शक्ति गरबा पंडाल में आयोजकों ने मंच से ‘आई लव महाकाल’ का पोस्टर लहराकर गरबा रोक दिया।
गरबा पंडाल में गूंजे जय महाकाल के नारे
आयोजकों ने मंच से साफ ऐलान किया कि यह महाकाल की नगरी है और यहां सिर्फ ‘जय महाकाल’ ही गूंजेगा। पोस्टर लहराते ही गरबा पंडाल में मौजूद भीड़ ने जोरदार तरीके से ‘जय महाकाल’ के उद्घोष किए। समिति के सदस्यों ने कहा कि केवल वे ही लोग गरबा में प्रवेश करें, जो 36 करोड़ देवी-देवताओं को मानते हैं।
पहले मस्जिद के बाहर लगे थे ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर
यह विवाद तब शुरू हुआ जब शनिवार को लोहे के पुल के पास एक मस्जिद के बाहर अज्ञात लोगों ने ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लगाया। हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और आशंका जताई कि ऐसे पोस्टर नवरात्रि के माहौल को बिगाड़ सकते हैं। इसके बाद पुलिस और नगर निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्टर हटा दिया।
आयोजकों का काउंटर जवाब
शिव शक्ति गरबा समिति के सचिव गोपाल अग्रवाल ने कहा, “आज शहर में मोहम्मद के नाम के पोस्टर लगे तो हमने जवाब दिया है। उज्जैन महाकाल की नगरी है, यहां सिर्फ ‘We Love Mahakal’ ही चलेगा। हम अपने भगवान से प्रेम करते हैं और यही संदेश देना चाहते हैं।” समिति के बहादुर सिंह राठौर ने भी कहा कि यहां “मोहम्मद नहीं, महाकाल” चलेगा।
मुस्लिम समुदाय रहा शांत
जब मस्जिद के बाहर से पोस्टर हटाए गए, तो मुस्लिम समुदाय के लोग भी वहां मौजूद थे। हालांकि उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध नहीं किया। तीन दिन पहले भी इंदिरा नगर स्थित ईदगाह और कालिदास अकादमी के पास ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत हटवा दिया था।
शहर में चर्चा का माहौल
लगातार सामने आ रहे इन पोस्टरों ने शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। एक ओर जहां धार्मिक आयोजनों में आस्था और परंपरा का माहौल होना चाहिए, वहीं दूसरी ओर पोस्टर पॉलिटिक्स ने नवरात्रि के पावन पर्व पर अलग ही रंग चढ़ा दिया है।