अब खत्म होगी अफसरों की भवन संकट की परेशानी – उज्जैन में बनेगा आधुनिक कलेक्टर ऑफिस, ₹134 करोड़ से होगा निर्माण; सीएम मोहन यादव ने किया कन्या पूजन और ₹369.11 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में कन्या पूजन कर धार्मिक परंपराओं को निभाया। इस विशेष आयोजन में पहली बार शहर के 121 स्थानों पर एक साथ कन्या पूजन किया गया, जिसमें करीब 25 हजार कन्याओं का सम्मान और पूजन हुआ। सीएम ने कहा कि नवरात्रि केवल शक्ति उपासना का पर्व नहीं, बल्कि हमें शक्ति संचय और बेटियों के महत्व की याद दिलाता है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा – “घर की असली मर्यादा और खुशियां तभी पूरी होती हैं जब उसमें बेटियां होती हैं। बेटियां ही घर और खानदान को जीवंत बनाती हैं।”

₹369.11 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

कन्या पूजन के बाद सीएम यादव ने उज्जैन के विकास को नई गति देने वाले ₹369.11 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें सबसे अहम है पुलिस कंट्रोल रूम के पास बनने वाला नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन, जिसकी लागत ₹134 करोड़ बताई जा रही है।

खत्म होगी भवन संकट की समस्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से उज्जैन प्रशासन भवन संकट से जूझ रहा था। कलेक्टर ऑफिस न होने की वजह से आईजी अपना कार्यालय घर से चलाते थे, वहीं डीआईजी को यातायात थाने के पास अस्थायी कार्यालय में बैठना पड़ता था। यहां तक कि एसपी कंट्रोल रूम से काम करते थे। अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए भवन बनने से यह परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि उज्जैन में संभागीय अधिकारियों के लिए अलग बिल्डिंग, कलेक्ट्रेट का नया भवन और सिंहस्थ से जुड़ा धर्मस्व विभाग का कार्यालय भी बनाया जाएगा। इससे न केवल प्रशासनिक कार्य सुगम होंगे, बल्कि जनता को भी एक ही स्थान पर सेवाएं मिलेंगी।

उज्जैन की धार्मिक और रहस्यमयी धरोहर

अपने संबोधन में सीएम ने उज्जैन की धार्मिक पहचान को भी रेखांकित किया। उन्होंने माता हरसिद्धि मंदिर से जुड़े अद्भुत रहस्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां की परंपराएं और रहस्य उज्जैन की महिमा को और भी दिव्य बनाते हैं। “कहते हैं शाम की आरती होते ही झूला अपने आप झूलने लगता है और सुबह आरती के समय अपने आप स्थिर हो जाता है। यह उज्जैन की अलौकिक पहचान है।”

हादसे के शिकार पुलिसकर्मियों के परिवारों से मुलाकात

मुख्यमंत्री यादव उज्जैन कार हादसे में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के घर भी पहुंचे। उन्होंने उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा के परिजनों को ₹1 करोड़ का चेक सौंपा, वहीं एसआई मदनलाल निनामा और आरक्षक आरती पाल के परिवारों से भी मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment