नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के उज्जैन का श्री महाकालेश्वर मंदिर आस्था का अद्वितीय स्थल है, जहां हर कदम पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद मिलता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर, भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, न केवल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि यहां की भस्म आरती, जो एक अलौकिक अनुभूति है, श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह मंदिर हर दिन लाखों भक्तों का ध्यान आकर्षित करता है, लेकिन खास बात यह है कि यहां केवल आम श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि वीआईपी और वीवीआईपी भक्त भी भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। फिल्मी सितारे, बड़े उद्योगपति, और राजनेता भी महाकाल के दर पर नतमस्तक होते हैं। यही कारण है कि महाकालेश्वर मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यहां की शांति और दिव्यता भी इसे और भी विशिष्ट बनाती है।

इसी कड़ी में आपको बता दें कि भारत के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी आज उज्जैन प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने विश्वशांति हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा भगवान के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें, पूजा का कार्य मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा और आशीष पुजारी ने संपन्न कराया।

इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध उज्जैन प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शाल, स्मृति चिन्ह व प्रसाद देकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर पालिक निगम सभापति कलावती यादव, उषा ठाकुर, आयुक्त संजय गुप्ता, डी.आई.जी. नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी एवं बहादुर सिंह बोरमुंडला आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment