- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
उज्जैन की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता, अब मिस वर्ल्ड में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व ; फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश की विनर रह चुकी हैं निकिता
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश 2024 की विनर निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। निकिता पोरवाल अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं, फेमिना मिस इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर निकिता की कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
बता दें, 16 अक्टूबर को फेमिना मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले मुंबई में आयोजित किया गया था। इसमें दिल्ली समेत 30 अलग-अलग राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। इस मौके पर अभिनेत्री नेहा धूपिया, डांसर राघव जुयाल और कई अन्य हस्तियां भी मौजूद थीं। हालांकि सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़कर निकिता ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीत लिया है। निकिता पोरवाल को मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया। यह पहली बार है जब मध्यप्रदेश से किसी ने मिस इंडिया का खिताब जीता है।
बता दें, करीब दो माह पहले ही निकिता पोरवाल ने 200 प्रतिभागियों के बीच फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश 2024 का खिताब जीता था। उन्होंने पहली बार किसी ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था और उसमें वे चयनित हुई थीं। निकिता को एक्टिंग के अलावा लिखने का भी शौक है। निकिता पोरवाल एक थिएटर आर्टिस्ट हैं और कई नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज ड्रामा की स्क्रिप्ट लिख चुकी हैं। निकिता उज्जैन में रामलीला में सीता का और कृष्ण लीला में राधा की भूमिका निभा चुकी हैं। एक साल से वे मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही हैं, जहां उन्हें कई एड में काम करने का मौका मिला। वहीं, जल्द ही वे फीचर फिल्म ‘चंबल पार’ में नजर आएंगी, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।