अब नहीं चलेगी मनमानी! उज्जैन में शराब दुकानों पर पुलिस का कहर: लापरवाही, भीड़ और बेतरतीबी पर टूटा डंडा, नोटिस थमाए; 24 घंटे CCTV से निगरानी शुरू!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में मंगलवार दोपहर पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर जो कार्रवाई की, उसने शराब दुकानों की रीढ़ तोड़कर रख दी। जिले की नगरीय सीमा के बाहर चल रही शराब दुकानों में अव्यवस्था, ट्रैफिक जाम और सरेआम शराबखोरी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर एसपी प्रदीप शर्मा ने सख्त एक्शन का बिगुल फूंका।

अब शराब दुकानें होंगी कानून के दायरे में, नहीं मानी बात तो होगी सीलिंग! जी हाँ शराब दुकानों को अब सख्त निर्देश मिल चुके हैं – सड़क पर जाम, सार्वजनिक जगह शराब पीना, CCTV की गैरमौजूदगी, वालेंटियर की अनुपस्थिति – इन सब पर ZERO TOLERANCE लागू होगा। दुकानदारों को सीधे नोटिस थमाए गए, चेतावनी दी गई कि अगली बार अगर कोई भी गड़बड़ी दिखी तो सिर्फ जुर्माना नहीं, दुकान की सीधी सीलिंग की जाएगी।

CCTV और 24 घंटे निगरानी अब अनिवार्य!

बता दें, हर दुकान के बाहर अब CCTV कैमरे लगाने होंगे, ताकि हर हरकत रिकॉर्ड हो और पुलिस रियल टाइम निगरानी कर सके। इसके अलावा, हर दुकान पर वालेंटियर की 6-6 घंटे की तीन शिफ्टों में 24 घंटे तैनाती अनिवार्य कर दी गई है। अब कोई बहाना नहीं चलेगा। इसके अलावा, दुकानदारों को आदेश दिया गया है कि दुकानों के बाहर उचित पार्किंग और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे सड़क पर अनावश्यक भीड़ और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं ना हों। दुकानदार यह भी सुनिश्चित करें कि कोई व्यक्ति दुकान के बाहर या सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन ना करे।

इस व्यापक ऑपरेशन में पुलिस ने थानों ने चलाई सर्जिकल स्ट्राइक – जगह-जगह धरपकड़!

  • नागझिरी थाना ने करोंदिया की शराब दुकान से 4 लोगों को उठाया।

  • चिमनगंज थाना ने चक कमेड़ दुकान से 6 पर आबकारी एक्ट में केस ठोका।

  • नानाखेड़ा थाना ने डेंडिया से 5 शराबियों को धर दबोचा।

  • चिंतामण थाना ने जवासिया दुकान से सीधे 5 कर्मचारियों पर एक्शन लिया।

अब शराब दुकानों के बाहर अराजकता नहीं, सिर्फ अनुशासन!

एसपी प्रदीप शर्मा ने साफ कर दिया है – “अब ये खुलेआम शराब पीने, गाड़ियों की भीड़ लगाने और कानून को ठेंगा दिखाने का दौर खत्म!” यदि कोई भी दुकान संचालक नियमों की अनदेखी करता है तो सीधी और सख्त कार्रवाई की जाएगी – चाहे वो कितनी भी बड़ी दुकान क्यों न हो।

Leave a Comment