“अब रोज़ झगड़ा होता है, इसलिए आत्महत्या कर रही हूँ” — नूपुर जाट का आखिरी वीडियो वायरल: ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने खाया ज़हर, वीडियो और सुसाइड नोट में खुलासा!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में रविवार शाम को एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक महिला ने घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले महिला ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने ससुरालवालों — पति, सास और ननदों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के संगीन आरोप लगाए।
मृतक महिला की पहचान नूपुर जाट के रूप में हुई है, जो उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित हाटकेश्वर कॉलोनी की रहने वाली थी। नूपुर की शादी वर्ष 2021 में सतीश जाट से हुई थी। वीडियो में नूपुर ने अपने पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट और ननद पूजा व भावना जाट को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “जब से मेरी शादी हुई है, तब से ये लोग मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। अब घर में रोज विवाद होता है। पति पिछले तीन दिन से घर नहीं आया है, इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।” वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद नूपुर ने ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सुसाइड नोट में भी किया खुलासा, ससुरालवालों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
नूपुर ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने विस्तार से अपने ससुराल में होने वाले उत्पीड़न का उल्लेख किया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा, “मैं नूपुर जाट, जहर खाकर जान दे रही हूं। मेरे पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट और ननद पूजा व भावना जाट मुझे लगातार टॉर्चर कर रहे हैं। पूजा पिछले चार साल से मानसिक रूप से परेशान कर रही है। छह महीने से मेरे पति ने भी टॉर्चर शुरू कर दिया है।”
पुलिस ने शुरू की जांच, दस्तावेजों की होगी पुष्टि
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि परिवार वालों ने जो वीडियो और सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है, उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि के बाद कार्रवाई की जाएगी।
नूपुर का भाई बोला- बहन को लगातार किया जा रहा था टॉर्चर
नूपुर के भाई विनोद जाट ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को शादी के बाद से ही लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। पति सतीश जाट पिछले कुछ दिनों से घर से गायब था। उन्होंने बताया कि पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था।
विनोद के मुताबिक, सास हेमलता जाट और एक ननद पूजा उज्जैन में ही रहते हैं, जबकि दूसरी ननद भावना की शादी धार के पास हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि “मेरी बहन बार-बार हमें बताती थी कि वह तनाव में है, लेकिन हमें ये नहीं लगा था कि बात इतनी गंभीर हो जाएगी।”
फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट, वीडियो और परिजनों के बयानों के आधार पर दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी कर रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित ससुरालजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है।