- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
OMG-2 शूटिंग से पहले विवाद:महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को रोका, शूटिंग के पहले प्रशासन और पुजारियों में ठनी
OMG-2 की शूटिंग महाकाल मंदिर में हो रही है। यहां सुबह से ही पुरोहितों और पुजारियों को प्रवेश करने से रोक दिया गया था। इसके बाद गेट नंबर 4 और 5 से श्रद्धालुओं को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। पुजारियों-पुरोहितों ने मंदिर प्रशासन की इस कार्रवाई को अनुचित बताया। गेट नंबर 4 से शीघ्र दर्शन और अन्य नियमित लोगों के आने की व्यवस्था है। लेकिन, यह गेट थोड़ी-थोड़ी देर में बंद किया जा रहा है।
250 रुपए देकर जल्दी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी कई बार रोका गया। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद बाहर निकल कर ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन भी श्रद्धालुओं को नहीं करने दिए जा रहे हैं। यहां फिल्म की ओर से बाउंसर-गार्ड तैनात किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को वहां से आगे जाने के लिए कह रहे हैं।
शूटिंग शुरू होने के पहले ही महाकाल मंदिर में जमकर विवाद शुरू हो गया है। शनिवार सुबह करीब 10.20 बजे अक्षय कुमार महाकाल मंदिर पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही मंदिर की कई व्यवस्थाओं को बदल दिया गया। श्रद्धालुओं की शीर्घ दर्शन की व्यवस्था को बार-बार बदला गया। यहां कई बार श्रद्धालुओं को रोका गया। तो कई बार गेट बंद कर दिए गए। सुरक्षा गार्डों ने भी श्रद्धालुओं से बदसलूकी की।
पुरोहितों-पुजारियों ने कहा- पूजा कौन कराएगा
पुरोहितों और पुजारियों को भी मंदिर में प्रवेश के पहले ही रोक दिया गया। इसे लेकर उन्होंने महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंगी और मूलचंद जूनवाल के सामने आपत्ति जताई। कहा- हमें क्यों इस परेशानी का हिस्सा बना रहे हैं। शूटिंग अपनी जगह चलने दी जाए, हमें अपना नित्य का काम करने दिया जाए। हमें रोक दिया है तो श्रद्धालुओं की ओर से पूजा पाठ कौन कराएगा। हालांकि, सिंगी ने कहा कि गेट नंबर 4 से शीघ्र दर्शन और अन्य नियमित लोगों के आने व्यवस्था है। लेकिन, यह गेट थोड़ी-थोड़ी देर में बंद किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बोले- सब कुछ सामान्य
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में मीडिया से चर्चा में कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जा रही है। प्रोटोकॉल दर्शन में थोड़ा फेरबदल किया गया था। पंडे-पुजारियों को मंदिर में आने में हो सकता है शुरु में दिक्कत आई हो, लेकिन ये फिल्म बड़ा विषय है, इससे उज्जैन में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसे लेकर एक-दो लोग विरोध करा रहे हैं, लेकिन उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है।