पंचक्रोशी यात्रा 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर व एसपी ने रात में किया मोटरसाइकिल से निरीक्षण

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
पवित्र पंचक्रोशी यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु उज्जैन की परिक्रमा कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में बुधवार रात जिला कलेक्टर रोशन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने स्वयं मोटरसाइकिल से यात्रा मार्ग का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों व अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया, उनकी तैनाती, सतर्कता और व्यवस्थाओं की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रात्रिकालीन समय में विशेष सतर्कता बरती जाए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए गश्त, निगरानी और मार्गदर्शन को निरंतर बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
यात्रा के दौरान एक मानवीय पहलू यह भी देखने को मिला जब कलेक्टर सिंह और एसपी शर्मा ने श्रद्धालुओं से न सिर्फ बातचीत की, बल्कि उनके साथ बैठकर चाय भी पी। इस सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात में उन्होंने यात्रियों से उनकी यात्रा का अनुभव जाना और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं—जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली बहना योजना आदि के क्रियान्वयन की स्थिति भी पूछी। उन्होंने सभी यात्रियों को प्रशासनिक मोबाइल नंबर दिए और भरोसा दिलाया कि किसी भी जरूरत पर वे सीधे संपर्क कर सकते हैं।
सुरक्षा के साथ-साथ जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को गुणवत्तायुक्त भोजन देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कलेक्टर सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पंचक्रोशी यात्रा मार्ग और पड़ाव स्थलों पर वितरित/विक्रय होने वाली खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। बुधवार को करोंद ग्राम, उज्जैनी सेवा समिति, सांची पॉइंट जैसे स्थानों पर निरीक्षण किया गया और कई खाद्य सामग्रियों के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए लिए गए। निर्माण, संग्रहण और वितरण प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े।