गर्मियों में खेलो, सीखो और चमको! 22 अप्रैल से उज्जैन में शुरू हो रहा है ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025, 18 साल से कम बच्चों को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग; इस बार समर कैंप में 25 से ज्यादा खेल

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
गर्मियों की छुट्टियों को खेल और फिटनेस से भरपूर बनाने के उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2025 में एक बार फिर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 22 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित होगा और इसमें 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राएं निःशुल्क भाग ले सकेंगे। शिविर का उद्देश्य बच्चों और किशोरों को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान खेलों की ओर प्रेरित करना और उनके समय का रचनात्मक उपयोग सुनिश्चित करना है।
इस प्रशिक्षण शिविर के समुचित आयोजन हेतु 15 अप्रैल मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरू प्रसाद पाराशर की उपस्थिति में आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग, विभिन्न खेल संघों और संगठनों के पदाधिकारी, प्रशिक्षक व समन्वयक शामिल हुए।
शिविर के दौरान संभागीय मुख्यालय पर जिम्नास्टिक, कुश्ती, सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, मलखंभ, हॉकी, फुटबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, वॉलीबॉल, सायकल पोलो, तैराकी, पावरलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, शतरंज, बैडमिंटन, शूटिंग, एथलेटिक्स, कराटे, कूडो, गतका, लाठी, ताईक्वांडो और कलारीपयट्टू जैसे विविध खेलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल अधिकारी श्री ओ.पी. हरोड ने जानकारी दी कि शिविर में 10 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि उनकी खेल क्षमताओं को प्रारंभिक स्तर से ही निखारा जा सके।
शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को विभाग द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, लेकिन इसके लिए 80% से अधिक उपस्थिति अनिवार्य की गई है। साथ ही, केवल वही खेल संस्थाएं और संगठन प्रशिक्षण शिविरों में शासन की सुविधाओं के लिए पात्र माने जाएंगे, जो पूरे वर्ष सक्रिय और पंजीकृत हों। इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज 25 से 30 अप्रैल के बीच अनिवार्य रूप से खेल विभाग कार्यालय में जमा करना होगा।
विकासखंड स्तर पर भी कम से कम दो खेलों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी लाभ उठा सकें। शिविर प्रभारी को प्रशिक्षणार्थियों की पूरी सूची हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में एक्सेल फॉर्मेट में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। शिविर का संचालन मौसम की परिस्थितियों के अनुसार किया जाएगा, और समय में परिवर्तन की स्थिति में विभाग को तत्काल सूचना देनी होगी।
पुलिस अधीक्षक शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण शिविरों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा जिससे गुणवत्ता और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही, तैराक श्री नरसिंह संद्य द्वारा सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर पेयजल और पौष्टिक आहार की व्यवस्था का आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा, दीप ज्योति वेलफेयर सोसायटी के श्री दीपक जैन द्वारा बच्चों को स्वल्पाहार उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया गया है, जो प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता और सराहनीयता को और बढ़ाता है।