देश के हालात को देखते हुए उज्जैन में पुलिस अलर्ट: युद्ध जैसे हालात के बीच पुलिस का किया शक्ति प्रदर्शन, संवेदनशील इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
देश में युद्ध जैसे हालात और जुमे की नमाज के मद्देनज़र उज्जैन पुलिस ने शुक्रवार सुबह शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। करीब 150 से अधिक पुलिसकर्मी, घुड़सवार दस्ते, महिला कमांडो, शस्त्रधारी जवान और भारी पुलिस वाहन इस फ्लैग मार्च में शामिल रहे। फ्लैग मार्च सुबह करीब 8 बजे तोपखाना क्षेत्र से आरंभ हुआ, जो नलिया बाखल, बेगमबाग, महाकाल लोक द्वार से होते हुए चारधाम क्षेत्र में समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में अमन, सौहार्द और विश्वास का वातावरण बनाए रखना था। इस दौरान आमजन को शांति और संयम बनाए रखने की अपील की गई, वहीं संदिग्ध गतिविधियों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का संदेश भी दिया गया।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि देश की सीमाओं पर सेना जहां बाहरी सुरक्षा कर रही है, वहीं पुलिस का फोकस आंतरिक सुरक्षा पर है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक स्थिति को देखते हुए उज्जैन पुलिस हाई अलर्ट पर है और शहर में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं।
फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी नितेश भार्गव के साथ सीएसपी सुमित अग्रवाल, टीआई, बीडीडीएस (बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड), महिला पुलिस बल और पुलिस बैंड भी मौजूद रहे। भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गई और आम लोगों से सतर्कता बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई।
महाकाल मंदिर के आसपास सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं क्योंकि शुक्रवार को जुमे की नमाज भी है और हजारों श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए भी पहुंचते हैं। ऐसे में पुलिस की सक्रियता और समय पर फ्लैग मार्च ने लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया है।