- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुरू हुई रक्षाबंधन की तैयारी ; बाबा महाकाल के लिए तैयार हो रही राखी, लगेगा 1.5 लड्डुओं का महाभोग ….

उज्जैन लाइव, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
रक्षाबंधन को देखते मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल को राखी अर्पित करने की तैयारी शुरू हो गई है. इस अवसर पर भस्म आरती में बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा.
दरअसल सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार यह भोग भस्म आरती करने वाले पुजारी के माध्यम से भगवान को अर्पित किया जाता है. इसके बाद यह भोग मंदिर में भगवान के दर्शन को आने भक्तों में वितरित किया जाएगा . इसलिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार 14 अगस्त को सुबह मंदिर पहुंच कर भट्टी का पूजन किया. पूजन के बाद से यहां विशेष भोग बनाने का काम रसोइयों ने शुरू कर दिया है। इस मौके पर साफ स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया है.
बता दें की, मंदिर पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा मंदिर के शिखर दर्शन के नीचे स्थित हाल में मंदिर के पवित्र वातावरण में भोग के साथ-साथ भगवान श्री महाकालेश्वर के लिए राखी भी बनाई जा रही है।