- महाकाल की शरण में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भक्ति में लीन दिखे; दो घंटे के जाप के बाद मौर्य ने मांगी देश और समाज की खुशहाली की प्रार्थना
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में अलंकृत बाबा महाकाल, महा निर्वाणी अखाड़े द्वारा अर्पित की गई भस्म; निराकार से साकार रूप में प्रकट हुए भगवान
- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
- नागदा में सनसनीखेज हत्या: अधेड़ व्यक्ति का शव निर्माणाधीन मकान में मिला, इलाके में हड़कंप; सिर पर मिले गहरे घाव के निशान, हर पहलू से हो रही जांच
- महाकाल के आंगन में सबसे पहले जलती है होली, 13 मार्च को होगा होलिका दहन; 14 मार्च को सुबह 4 बजे भक्तों के संग होली खेलेंगे बाबा महाकाल
श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुरू हुई रक्षाबंधन की तैयारी ; बाबा महाकाल के लिए तैयार हो रही राखी, लगेगा 1.5 लड्डुओं का महाभोग ….

उज्जैन लाइव, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
रक्षाबंधन को देखते मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल को राखी अर्पित करने की तैयारी शुरू हो गई है. इस अवसर पर भस्म आरती में बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा.
दरअसल सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार यह भोग भस्म आरती करने वाले पुजारी के माध्यम से भगवान को अर्पित किया जाता है. इसके बाद यह भोग मंदिर में भगवान के दर्शन को आने भक्तों में वितरित किया जाएगा . इसलिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार 14 अगस्त को सुबह मंदिर पहुंच कर भट्टी का पूजन किया. पूजन के बाद से यहां विशेष भोग बनाने का काम रसोइयों ने शुरू कर दिया है। इस मौके पर साफ स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया है.
बता दें की, मंदिर पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा मंदिर के शिखर दर्शन के नीचे स्थित हाल में मंदिर के पवित्र वातावरण में भोग के साथ-साथ भगवान श्री महाकालेश्वर के लिए राखी भी बनाई जा रही है।