- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
कल उज्जैन आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू : मिनट-टू-मिनट शेड्यूल हुआ जारी, सफाई मित्र सम्मेलन में शामिल होने के साथ उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन का करेंगी भूमिपूजन; बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगी…
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का प्रवास होने वाला है। इसके मद्देनजर हेलीपैड से लेकर ग्राम डेंडिया और महाकालेश्वर मंदिर से लेकर उन सभी मार्गों पर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं, जहां से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुजरेंगी।
महामहिम राष्ट्रपति 19 सितंबर गुरुवार को महाकाल दर्शन के लिए पहुंचेंगी। इसके लिए जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम बताया।
राष्ट्रपति के उज्जैन आगमन से जुड़ी समस्त गतिविधियों पर जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर गुरुवार को इंदौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर डीआरपी लाइन हेलीपैड उज्जैन पहुंचेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर ग्राम डेंडिया के होटल रुद्राक्ष परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। वे यहां सफाई मित्र सम्मेलन में शामिल होने के साथ उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन भूमिपूजन करेंगी। कार्यक्रम में स्वच्छता मित्र रश्मि टाकले, किरण खोड़े, शोभा बाई, अनीता बाई और गोपाल खरे को राष्ट्रपति प्रमाण-पत्र वितरित कर उनका सम्मान करेंगी।
बता दें, कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देंगे। साथ ही प्रात: 10 बजकर 55 मिनट पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का उद्बोधन होगा। रुद्राक्ष होटल में महामहिम एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगी। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान पुष्पों से बनाई गई अगरबत्ती, धूपबत्ती और हवन सामग्री समेत अन्य प्रतिकृति प्रकल्प के संचालक द्वारा राष्ट्रपति को भेंट की जाएगी।
इसके बाद राष्ट्रपति 11 बजकर 30 मिनट पर ग्राम डेंडिया रुद्राक्ष होटल परिसर से श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना करने के बाद नंदी हॉल में राष्ट्रपति को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से स्मृति चिह्न एवं प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर परिसर में शिखर दर्शन एवं ओंकारेश्वर मंदिर में फोटो सेशन होगा।
राष्ट्रपति दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट तक महाकाल लोक के मूर्तिकारों से संवाद करेंगी तथा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से साढ़े 12 बजे तक स्वच्छता ही सेवा के तहत श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस दौरान महामहिम महाकाल महालोक का भ्रमण भी करेंगी।
इसके बाद राष्ट्रपति दोपहर साढ़े 12 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से डीआरपी लाइन हेलीपैड पर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगी और दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर उज्जैन से इंदौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी।