धर्म परिवर्तन के लिए दबाव और अश्लीलता: उज्जैन में युवती ने अपने मैनेजर पर लगाए सनसनीखेज आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला; मैनेजर गिरफ्तार!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन से शनिवार शाम एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित सनराइज टावर में बेस्ट अर्थराइड्स कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने अपने ही मैनेजर शफदर अंसारी पर अश्लील हरकतें करने और जबरन धर्म परिवर्तन की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना ने न सिर्फ युवती को मानसिक रूप से झकझोर दिया बल्कि उज्जैन के आम नागरिकों में भी आक्रोश भर दिया।

युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह कंपनी में काम करती थी और वहाँ के मैनेजर शफदर अंसारी से सामान्य कामकाज के दौरान हंसी-मजाक हो जाया करता था। युवती के अनुसार, वह इसी भरोसे के चलते उससे बात कर लिया करती थी। लेकिन कुछ दिनों पहले जब वह ऑफिस में अकेली थी, तब शफदर वहाँ आया और अचानक उसके शरीर को लेकर बेहद अश्लील सवाल पूछने लगा। युवती ने बताया कि शफदर ने उसके सीने का साइज तक पूछ लिया, जिस पर उसने तुरंत आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि आइंदा ऐसी बातें न करे।

मामला यहीं नहीं थमा। युवती ने बताया कि 5 जुलाई को शफदर फिर उसके पास आया और बेहूदगी की हद पार कर दी। उसने युवती से सवाल किया कि वह इतने लड़कों से क्यों बात करती है और फिर बेहद घटिया तरीके से कहा कि “एक रात मेरे साथ बिता लो और अपना धर्म बदल लो।” युवती ने जब इसका विरोध किया, तो शफदर ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उसके घर वालों के साथ भी बुरा होगा। यह सुनकर युवती घबरा गई और कुछ दिनों तक डर के मारे चुप रही।

इस बीच, जैसे ही हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस घटना की भनक लगी, उन्होंने मौके पर पहुँचकर आरोपी शफदर अंसारी को पकड़ लिया। इसी दौरान पुलिस भी वहाँ पहुँच गई और आरोपी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से छुड़ाकर थाने ले गई।

युवती की शिकायत के आधार पर थाना नीलगंगा पुलिस ने शफदर अंसारी के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 और 5 सहित IPC की अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की विस्तृत तफ्तीश कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment