- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
- सोमवती अमावस्या 2024: सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति का दिन
- भस्म आरती के साथ हुआ भगवान का भव्य श्रृंगार! मस्तक पर भांग, चन्दन, ड्राईफ्रूट, त्रिपुण्ड और फूल अर्पित राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल ....
- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
दान केवल एक कृत्य नहीं, बल्कि यह एक भावना है, जो इंसानियत की भलाई और समाज में सद्भाव को बढ़ावा देती है। जब हम किसी को दिल से कुछ देते हैं, तो न सिर्फ हमें मानसिक शांति मिलती है, बल्कि हम समाज में अच्छाई और एकता का संदेश भी फैलाते हैं।
इसी भावनाओं के साथ, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को दो ई-कार्ट भेंट की, जो मंदिर के भक्तों के लिए सेवा में उपयोग होंगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी गई यह ई-कार्ट महाकाल लोक में संचालन हेतु उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह बोरा और मंडल प्रमुख विजय कुमार ने ई-कार्ट का पूजन किया। पूजन कार्य पं. पियूष चतुर्वेदी और पं. विपुल चतुर्वेदी द्वारा संपन्न कराया गया।
प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने इस पहल के लिए पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। यह कदम मंदिर में श्रद्धालुओं की सेवा के दृष्टिकोण से अहम साबित होगा।