- भस्म आरती: भगवान महाकाल का पंचामृत कर सालासर बालाजी स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
- भस्म आरती: भांग, ड्राईफ्रूट, चंदन, आभूषण और फूल अर्पित कर बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
रविवार को कोठी रोड पर एक रंगारंग राहगीरी उत्सव हुआ, जिसमें शहरवासियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। हल्की ठंड में, सुबह 6 बजे से 10 बजे तक, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने आनंद लिया। करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस आयोजन में हर उम्र के लोग शामिल हुए।
योग, डांस, पारंपरिक खेल, गायन-वादन और नुक्कड़ नाटक जैसे विविध कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। छोटे बच्चों के शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, बुजुर्गों ने पारंपरिक खेलों और मॉर्निंग वॉक का आनंद लेते हुए अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन किया।
राहगीरी उत्सव में नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव और नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। खास बात यह थी कि इस उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 जनवरी को किया था।
राहगीरी के इस आयोजन में योग, डांस, पारंपरिक खेलों के साथ-साथ गायन-वादन और नुक्कड़ नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। बच्चों से लेकर युवाओं ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कई जगह छोटे बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। राहगीरी में आए लोगों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान पुराने पारंपरिक खेलों का भी आनंद लिया।