- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
महिदपुर में शाही सवारी के दौरान हंगामा: भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर चलीं कुर्सियां, पुलिसकर्मी घायल; विधायक ने थाने में दी शिकायत!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन ज़िले के महिदपुर में सोमवार शाम श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर भिड़ंत हो गई। मामला देखते ही देखते इतना बिगड़ गया कि दोनों ओर से लात-घूंसे चले और कुर्सियां भी फेंकी गईं। इस हंगामे में बीच-बचाव करने पहुंचे एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
शाही सवारी के बीच भिड़े कार्यकर्ता
हर साल की तरह इस बार भी महिदपुर में भगवान धूर्जटेश्वर की शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा था। सवारी जब गांधी मार्ग स्थित जगदीश व्यायामशाला के पास पहुंची, तब वहां कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के समर्थकों ने स्वागत मंच सजाकर रखा था। इसी दौरान पूर्व भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक भी वहां पहुंचे। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मंच के सामने खड़े होकर भद्दे कमेंट्स किए गए। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
कुर्सियों की बरसात, पुलिसकर्मी घायल
मारपीट के दौरान दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी बीच-बचाव की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीड़ काबू से बाहर हो गई। कुर्सी लगने से एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
विधायक ने थाने में दी शिकायत
घटना के बाद महिदपुर विधायक दिनेश जैन बॉस ने थाने पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लिखित शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी घटना पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थकों की वजह से हुई। वहीं, भाजपा की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पुराना विवाद फिर ताज़ा
बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ हो। नवंबर 2024 में भी सांसद अनिल फिरोजिया की मौजूदगी में दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। उस समय झड़प में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान तक को चोटें आई थीं। अब एक बार फिर शाही सवारी जैसे धार्मिक आयोजन के दौरान हुई इस झड़प ने इलाके में तनाव का माहौल खड़ा कर दिया है।
पुलिस की सख़्ती, जांच शुरू
हंगामे के बाद पुलिस ने मौके पर हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।