- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
उज्जैन नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा का औचक निरीक्षण: खुद हथौड़ा उठाकर परखी फोरलेन रोड की गुणवत्ता, कहा – “हर काम की होगी टेस्टिंग”!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
शहर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ है, लेकिन उनकी गुणवत्ता को लेकर निगम प्रशासन अब ज्यादा सख्त हो गया है। सोमवार को उज्जैन नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा अचानक कोठी रोड से विक्रम नगर तक बन रहे फोरलेन रोड का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वे किसी अफसर की तरह केवल निर्देश देते नहीं दिखे, बल्कि खुद हथौड़ा उठाकर निर्माण की मजबूती परखते नजर आए।
विक्रम नगर से कोठी पैलेस तक सीधे सफर की सुविधा
नगर निगम द्वारा विक्रम नगर से कोठी पैलेस और जिला सत्र न्यायालय को जोड़ने के लिए फोरलेन रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जा रहा है। पहले फेज में विक्रम नगर से जुड़ाव सुनिश्चित किया गया, जबकि अब दूसरे चरण में कोठी पैलेस से विक्रम नगर तक का हिस्सा फोरलेन से जोड़ा जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद नागरिकों को ट्रैफिक जाम से राहत और तेज़ कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
कमिश्नर का औचक निरीक्षण
इंदौर से हाल ही में उज्जैन नगर निगम कमिश्नर बनकर आए अभिलाष मिश्रा ने आते ही चल रहे कार्यों की गुणवत्ता परखना शुरू कर दिया है। सोमवार को जब वे फोरलेन का निरीक्षण करने पहुंचे, तो सड़क किनारे बन रही नाली की दीवार की सतह पर खामियां दिखाई दीं। उन्होंने पहले कर्मचारी से हथौड़ा मंगवाकर दीवार की मजबूती जांचने को कहा, लेकिन जब संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो खुद हथौड़ा उठाकर ईंटों पर चोट मारकर मजबूती परखी।
“हर काम की होगी टेस्टिंग” – कमिश्नर मिश्रा
निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने कहा कि कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। कोठी रोड पर नाली निर्माण की सतह पर एज (खुरदरापन) दिखाई देने पर उसे जांचा गया। “हमने हथौड़े से चेक किया और अब इसका सैंपल लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। शहर में जितने भी काम जारी हैं, उनकी एक-एक परत जांची जाएगी। उज्जैन में भी जल्द ही टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएगी, लेकिन फिलहाल कोर कटिंग करके सैंपल अन्य लैब में भेजे जाएंगे,” कमिश्नर ने बताया।
नागरिकों को उम्मीद – गुणवत्ता से समझौता नहीं
अक्सर देखा गया है कि जल्दबाज़ी में सड़क और नाली निर्माण की क्वालिटी से समझौता कर लिया जाता है, जिससे कुछ ही महीनों में सड़कें उखड़ जाती हैं और नालियां टूट जाती हैं। लेकिन कमिश्नर अभिलाष मिश्रा की इस सख्ती से नागरिकों को उम्मीद बंधी है कि अब निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित होंगे।